किसान साथियों, अगर बाग की एक बार गलत स्थापना हो जाए तो आपको बहुत नुकसान होने की संभावना होती है और यह भी हो सकता है कि आप बाग ही खत्म कर दें और कभी बाग लगाने की ना सोचे। इस लेख में मैं आपको यह बता रहा हूं कि मैंने वह क्या गलतियां की थी जिससे कि जो किसान भाई बाग लगा रहे हैं या लगाने की सोच रहे हैं या जिन्होंने इसी वर्ष बाग लगाया है वह उन गलतियों से बचें। आइए देखते हैं ये गलतियां क्या थी।