Amazing Kisan

अमरूद की कटिंग: कैनोपी कैसे बनाए

ये वीडियो हमारे YouTube चैनल Amazing Kisan पर उपलब्ध है। इन विडियो में हमने पौधे लगाने के बाद से एक वर्ष के होने तक पौधों की कैनोपी या छत्रक बनाने के लिए कब कटिंग करनी है और क्या ध्यान रखना है यह समझाने की कोशिश की है। इस में जो वीडियो दिखाई गई है उसमें पौधरोपण जून माह के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह में किया गया गया था। अगर आपने पौधरोपण सितम्बर माह या फरवरी में किया है तो उसी संदर्भ में वीडियो को समझे। कटिंग में इस बात को मुख्य ध्यान रखना होता है कि आपके पौधें कितनी दूरी पर लगे है अर्थात कौन सी पद्यती। वैसे पहली तीन कटिंग सभी में समान होती है परन्तु उसके बाद भिन्न होती है इस बात का बहुत ध्यान रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *